Friday, 25 August 2017

विधायक पुत्र ने सफ़ाई अभियान में दी सहभागिता

भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छता अभियान के तहत आज विधायक पुत्र डा. संजीव शुक्ला  के नेतृत्व में विधान सभा रामपुर कारखाना के अंतर्गत गौरा  चौराहा एवम डुमरी  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई किये जिसमे प्रमुख रूप स पूर्व ब्लाक प्रमुख सतेंद्र पाल सिंह मण्डल  अध्यक्ष दीपक जायसवाल जिला मंत्री अजीत सिंह सत्य प्रकाश पांडेय पुरुषोत्तम मिश्रा   भगवान मद्धेशिया प्रधान पंकज सिंह प्रवीण प्रताप मल्ल ऋषि पांडेय काशी लाल शर्मा अटल मिश्र राजू चौबे आदि प्रमुख लोग एवम ग्रामीण उपस्थित रहे

विधायक पुत्र ने किया प्रभारी मंत्री का स्वागत


i

रामपुर कारखाना के विधायक कमलेश शुक्ल के सुपुत्र संजीव शुक्ल ने आज जनपद में पधारी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमति अनुपमा जायसवाल का स्वागत किया एवं शिक्षा संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।

Tuesday, 15 August 2017

देवरिया में सबसे अलग रहा डाइट का स्वतंत्रता दिवस


जिले में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । रामपुर कारखाना प्रतिनिधि के अनुसार डाइट में इस बार सबसे अलग रूप से स्वाधीनता दिवस मनाया गया सबसे पहले डाइट प्रचार्य के द्वारा झंडारोहण किया गया तत्पश्चात वृक्षारोपरण किया गया,इसमें सभी प्रशिक्षु और द्वारा आचार्यो द्वारा कैंपस में वृक्ष लगाया गया। यह स्वाधीनता दिवस मनाने का अलग ही अंदाज था । वहाँ के आचार्यो का मानना है कि आये दिन वृक्षो की संख्या कम होती जा रही है इस कार्यक्रम में माध्यम से समाज मे वृक्ष को बढ़ाने का संदेश जाएगा। इसलिए आज के दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके बाद वरिष्ट प्रवक्ता धर्मेन्द्र पाण्डेय ने अपने भाषण के द्वारा प्रशिक्षुओ का ज्ञानवर्धन किया उसके बाद प्रवक्ता इंद्रजीत यादव,ख़ुर्शीद आलम ने अपने वक्तव्य जाहिर किए । ततपश्चात 2014 बैच की प्रशिक्षु तूलिका ने अपने बोल से देशभक्ति गीत प्रस्तुत की ।अंत मे प्रवक्ता संदीप मल्ल ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस अवसर पर प्रशिक्षु सत्यम,रोशन, रामेश्वर , पवन ,रजत, आकाश ,सिद्दार्थ ,पूजा ,ज्योति , दीक्षा यादव सहित सैकड़ों प्रशिक्षु सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Wednesday, 9 August 2017

रक्त -दान महादान :डॉ संजीव शुक्ल


दिनांक 9 अगस्त को जिला चिकित्सालय , देवरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन दिन में 11 बजे से प्रारम्भ हुआ।इस पुण्य यज्ञ में रामपुर विधान सभा के विधायक मा कमलेश शुक्ला के पुत्र डॉ संजीव शुक्ला ने उपस्थित होकर अपना रक्त दान किया। डॉ संजीव शुक्ला ने रक्त दान करने की महत्ता को बताते हुए कहा कि आपके रक्त दान करने से किसी के जीवन में उजाला ला सकता है। तुलसीदास जी ने भी रामचरित मानस में कहा है कि " परहित सरिस धर्म नहि भाई" मानव जीवन तभी कृतार्थ होता है,जब हम सभी जीव में अपने को देखते हुए विश्व कल्याण की कल्पना करते है। इसलिए हम सभी को विश्व कल्याण यज्ञ में आगे आना चाहिए।

Thursday, 3 August 2017

भटनी में आयोजित हुआ रक्त परीक्षण शिविर

भारतीय जनता पार्टी द्वारा रक्त परिक्षण का कार्य क्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दृ भटनी मे आज आयोजित हुआ । पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम का यह एक हिस्सा था। जिसके संयोजक मोहन लाल गुप्त,सेक्टर प्रमुख अभय तिवारी,मंडल अध्यक्ष हितेन्द तिवारी, अशोक वर्मा आलोक मिश्रा विशम्भर नाथ तिवारी, दिपक वर्मा,दिनदयाल तिवारी एवं आई टी विभाग के सदस्य आशीष पासवान,वीर नारायण सहित अनेको लोग मौजूद रहे।

Tuesday, 1 August 2017

चौपाल के क्रम में आज पोखरभिंडा में कमलेश शुक्ल

आज अपने विधानसभा के पोखरभिंडा लाला में स्थित शिवमंदिर में लोगो के जनसमस्याओं को सुनने एवम उनसे मिलने पहुँचे 339 रामपुर कारखाना विधानसभा के विधायक  माननीय श्री कमलेश शुक्ल जी । इस अवसर पर जिला मन्त्री अजीत सिंह सहित सभी ग्राम वासी मौजूद रहे।