![]() |
Advertisement |
सब्जी व्यवसायी के साथ लूट की घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जबाब में टीम ने भी कई राउंड फायरिंग की। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली एक दिवान को लग गई।
एसपी समेत आलाधिकारी और चार थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही दो बाइक और एक असलहा को बरामद किया है
क्राइम ब्रांच की टीम को दोपहर में सूचना मिली की सोमवार को हुई लूट कांड के अपराधी रुपई गांव में हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। जबाब में टीम के सदस्यों ने जबाबी फायरिंग की और बदमाशों का पीछा करने लगे। इसी बीच बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच के दिवान घनश्याम सिंह को घायल हो गए। टीम के सदस्यों ने उन्हें पुलिस अधीक्षक आवास भेजवा दिया।पुलिस ने इस बीच एक युवक को हिरासत में ले लिया। युवक के पास से पुलिस ने एक असलहा भी बरामद किया। पुलिस को मौके से एक अपाची और एक पल्सर बाइक भी मिली। इन बाइकों का उपयोग सब्जी व्यवसायी से सोमवार को की गई लूट की घटना में किया गया था। अन्य बदमाश भागने में कामयाब हो गए। कुछ देर बाद एसपी राजीव मल्होत्रा भी रुपई गांव पहुंच गए। उधर एसएसपी हिरासत में लिए गए युवक और बरामद सामान को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला किया था। पुलिस को मौके से दो बाइक मिली है। जांच की जा रही है।
साभार:हिंदुस्तान
0 comments: