 |
Advertisement |
दिनांक 9 अगस्त को जिला चिकित्सालय , देवरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन दिन में 11 बजे से प्रारम्भ हुआ।इस पुण्य यज्ञ में रामपुर विधान सभा के विधायक मा कमलेश शुक्ला के पुत्र डॉ संजीव शुक्ला ने उपस्थित होकर अपना रक्त दान किया। डॉ संजीव शुक्ला ने रक्त दान करने की महत्ता को बताते हुए कहा कि आपके रक्त दान करने से किसी के जीवन में उजाला ला सकता है। तुलसीदास जी ने भी रामचरित मानस में कहा है कि " परहित सरिस धर्म नहि भाई" मानव जीवन तभी कृतार्थ होता है,जब हम सभी जीव में अपने को देखते हुए विश्व कल्याण की कल्पना करते है। इसलिए हम सभी को विश्व कल्याण यज्ञ में आगे आना चाहिए।
Share This
0 comments: