![]() |
Advertisement |
जैसा कि कल के सूचना अनुसार विधायक कमलेश शुक्ला ने अपने विधानसभा में बरियापुर के पकस हुए मार्ग दुर्घटना में मृतक स्व विनय तिवारी पुत्र श्री विनय तिवारी तथा समृद्धि पाण्डेय पुत्री अर्जुन पाण्डेय तथा घयल रंजना तिवारी से आज लखनऊ से विधानसभा सत्र से वापस आ कर परिजनों से मिले एवं उनको आर्थिक सहायता मिले इसके लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। परिवारजनों का ढाढस बढ़ा श्री शुक्ल ने उन्हें अस्वाशन दिया कि मैं आपके परिवार के साथ इस दुख में सदैव खड़ा हूँ एवम जब जैसी मेरी जरूरत पड़े मैं आप सब की मदद करूँगा तथा भविष्य में दुबारा ऐसी कोई घटना ने हो इसके लिये कल ही हमने जिलाधिकारी देवरिया एवम पुलिस अधीक्षक से इस मसले पर बात की । इसके लिये उन्होंने कहा कि इसके लिए एक अलग से टीम गठित की जाएगी जो डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगा सकेगा।
0 comments: