![]() |
Advertisement |
महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा मुहिम की शुरूआत सोनूघाट स्थित सेन्ट्रल एकेडमी में पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजीव मल्होत्रा द्वारा शिकायत पत्र पेटिका स्थापित कर किया गया। बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मल्होत्रा ने कहा कि बालिकाओं को आत्मसुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए खुद सजग रहना होगा तथा शारीरिक और मानसिक शोषण परिवार में या परिवार के बाहर होता है तो उनके सहयोग के लिए सरकार द्वारा हेल्प लाइन नम्बर 181 व 1090 जारी किये गये हैं। इसके अलावा प्रत्येक विद्यालयों में बालिकाओं के लिए शिकायत पत्र पेटिका स्थापित की जा रही है, जिसमें बालिकाएं बिना संकोच के शिकायत डाल सकती हैं। पत्र पेटिका सप्ताह में एक दिन महिला थानाध्यक्ष द्वारा खोला जायेगा। पत्र पेटिका को अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाने की तैयारी है। अपर पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि मुसीबत के समय बालिकाएं अपने नित्य प्रयोग के सामानों को किस प्रकार अपनी सुरक्षा हेतु प्रयोग कर सकती हैं। उन्होने कहा कि बालिकाओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण पुलिस द्वारा कराया जायेगा। बाल संरक्षण अधिकारी जे0पी0 तिवारी ने बालश्रम एवं बलात श्रम के रोकथाम और बाल अधिकारों के संरक्षण के कानूनी उपाय बताये। साइबर क्राइम कन्ट्रोल टीम के प्रभारी श्री विजय श्रीवास्तव ने देवरिया पुलिस द्वारा मुसीबत के समय मदद में लिए बनाये गये CLIQS ऐप को डाउनलोड करने एवं उपयोग के तरीकों को बताये। उन्होने कहा कि इस ऐप के जरिये मोबाइल स्क्रीन लाॅक होने पर भी मदद के लिए करीबियों एवं पुलिस को संदेश भेजा जा सकेगा। इस ऐप बीटा वर्जन की शुरूआत देवरिया से हो रही है। CLIQS के फेसबुक पेज को लाइक करें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री धीरज सिंह ने किया। इस दौरान महिला थानाध्यक्ष शोभा सिंह सोलंकी, पीआरओ श्री आलोक कुमार वर्मा, जेल रोड चैकी प्रभारी श्री मोहनलाल यादव, प्रधानाचार्य राजेश त्रिपाठी, बैलिस्टर सिंह, आशीष श्रीवास्तव, नारन्तक यादव, अखिलेश दूबे, देवव्रत सिंह, सुजीत कुमार सिंह ,गौरव कुमार बरनवाल समेत विद्यालय की समस्त छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।
Copied
0 comments: