![]() |
Advertisement |
देवरिया : गोरखपुर के मोतीराम अड्डा विद्युत उपकेंद्र पर 240 एमवीए ट्रांसफार्मर की जगह 500 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इसकी वजह से विभाग ने विद्युत आपूर्ति करने का समय सारिणी निर्धारित किया है। शहर को 16 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र को 10 घंटे आपूर्ति की जाएगी। यह 10 जनवरी 2018 तक लागू रहेगा।
अधीक्षण अभियंता जेके शर्मा ने बताया कि शहरी एवं तहसील क्षेत्रों में 132 केवी उपकेंद्र देवरिया से देवरिया, बरहज, नाथ नगर पोषक एवं 132 केवी उपकेंद्र सलेमपुर से सलेमपुर तहसील एवं भाटपाररानी तहसील पोषक को रात्रि 24 बजे से सुबह 11 बजे तक एवं दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक कुल 16 घंटे आपूर्ति की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में 132 केवी उपकेंद्र देवरिया से गौरीबाजार, रुद्रपुर, उसरा बाजार, तरकुलवा फीडर एवं 132 केवी उपकेंद्र सलेमपुर से सलेमपुर, भाटपाररानी, सतरांव, लार, खुखुंदू, कुंडौली पोषक एवं 132 केवी उपकेंद्र रुद्रपुर से रुद्रपुर पोषक को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा रात्रि आठ बजे से रात दो बजे तक कुल 10 घंटे आपूर्ति की जाएगी।.
0 comments: