Tuesday, 12 December 2017

अलका ने ली चेयरमैन पद की शपथ

देवरिया। नगरपालिका परिषद देवरिया की नवनिर्वाचित चेयरमैन अलका सिंह ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। देवरिया क्लब में आयोजित कार्यक्रम में डीएम सुजीत कुमार ने शपथ दिलाई। अलका ने अपने चुनावी वादे को पूरा करने की बात कहीं। गौरीबाजार, रामपुर कारखाना और बरियारपुर के चेयरमैन को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा चारो स्थानों पर नवनिर्वाचित सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह को देवरिया क्लब को भव्य रूप से सजाया गया था। पर्दे का कलर भी भगवा था। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कलराज मिश्र से लगायत भाजपा के विधायक, नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। शपथ ग्रहण के दौरान पूरा पंडाल खचाखच भरा था। 10.30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 11 बजे डीएम सुजीत कुमार ने चेयरमैन अलका सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अलका के शपथ लेते ही पंडाल तालियों से गूंज उठा और जयश्री राम के नारे भी लगे। दूसरी बार चेयरमैन पद की शपथ लेते वक्त अलका के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। रामपुर कारखाना नगर पंचायत में एसडीएम सदर राकेश सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवंती देवी और सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। देवंती ने कहा कि नगर पंचायत का विकास ही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है। उनका प्रयास होगा पांच साल के कार्यकाल में सबको विकास की कड़ी से जोड़ते हुए नगर पंचायत को बेहतर बनाना है। इस दौरान राज्यसभा की पूर्व सदस्य कनकलता सिंह , पूर्व चेयरमैन गणेश यादव आदि मौजूद रहे। नवसृजित नगर पंचायत की पहली अध्यक्ष उमरावती को एसडीएम सदर राकेश सिंह ने दिन में एक बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पंचायत गौरीबाजार के अध्यक्ष नीलेश जायसवाल को भी शपथ दिलाई गई।
AddThis Sharing Buttons

गरीबों की सेवा करना पुनीत

गरीबों की सेवा करना पुनीत
देवरिया : सदर तहसील क्षेत्र के भीमपुर में मंगलवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के गरीबों में कंबल वितरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। गरीबों की सेवा करने से हमारी सोच हमेशा ऊंची होगी।
वक्ताओं ने कहा कि समाज के निचले पायदान के लोगों का सहयोग करना ही सही मायने में समाज सेवा है। यह नहीं सोचना चाहिए कि राष्ट्र और समाज ने मुझे क्या दिया मुझे यह सोचना है कि मैंने समाज और राष्ट्र को क्या दिया। इस तरह के आयोजन हर साल होते रहेंगे और गरीबों का सहयोग होता रहेगा। इसके लिए आíथक रूप से मजबूत लोगों को कुछ अंश गरीबों के सहयोग के लिए लगाना चाहिए। ताकि वे भी अपना जीवन ठीक तरह से व्यतीत कर सकें। इस दौरान सूर्य नारायण तिवारी, शशि प्रभा, रुद्रनारायण तिवारी, दिवाकर तिवारी, अजीत ¨सह, यशवंत ¨सह, मणिकांत तिवारी, राजेश पांडेय, सुधाकर ¨सह, बच्चा यादव, शिव प्रकाश राय, नर्वदेश्वर शुक्ला, मदनमोहन तिवारी, शत्रुघ्न तिवारी सूरज राव, श्याम, हरिओम आदि मौजूद रहे।

Monday, 11 December 2017

नगर निकाय चुनाव: आज होगा शपथ ग्रहण समारोह



आज नगरपालिका परिषद देवरिया को नवनिर्वाचित अध्यक्ष अल्का सिंह सहित कुल 11 नगरपालिका एवं नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा। देवरिया में यह कार्यक्रम देवरिया क्लब में आयोजित किया जाएगा जिसमे कई बड़े नेताओं के समल्लित होने का अनुमान है।

एस एस बी एल इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ एकत्रीकरण कार्यक्रम

देवरिया: एसएसबीएल इंटर कालेज में रविवार को दोपहर बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने सामूहिक समता का प्रदर्शन, दंड व व्यायाम योग, आसन, सामूहिक व एकल गीत में भाग लिया।
अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुनील कुलकर्णी ने संघ ने अवरोधों के बावजूद अपनी यात्रा पूरी की है। स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगे हैं। संघ का कार्य व्यक्ति निर्माण से शुरू होता है और समाज जीवन में जाकर समाप्त होता है। खेल-खेल में सामाजिक समरसता का कार्य करते हैं। इस विचारधारा के लोग बहुतायत में हैं। उन्होंने दुनिया के गैर ¨हदू राष्ट्रों में गीता आदि को महत्व दिए जाने का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि अब थोड़ी यात्रा कुछ राज्यों में बची है। केरल में कम्युनिस्टों ने स्वयंसेवकों की हत्या की। यह उनकी अंतिम छटपटाहट है। आज संघ के स्वयंसेवक राष्ट्र के सर्वोच्च पदों पर बैठे हैं। ऐसे में स्वयंसेवकों का दायित्व बढ़ जाता है। सज्जन शक्तियों को जगाते रहने का दायित्व है। वहीं देर शाम प्रचारक वर्ग व आम स्वयंसेवकों की बैठक हुई। एकत्रीकरण कार्यक्रम में नगर के समस्त स्वयंसेवकों के अलावा सलेमपुर व कुशीनगर के जिला स्तर के पदाधिकारियों को बुलाया गया था। मंच पर अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुनील कुलकुर्णी, जिला संघ चालक मकसूदन मिश्र, विभाग संघचालक सूर्यप्रकाश आसीन थे। वहीं कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे। इस मौके पर प्रांत प्रचारक मुकेश खंडकर, सह प्रांत प्रचारक सुभाष, विभाग प्रचारक संजय, सह विभाग प्रचारक सूर्य प्रकाश, अवनीश बर्नवाल, राधारमण, अजीत, डा.अजय मणि, डा.मकसूदन मणि, मकरध्वज दीक्षित, प्रेम अग्रवाल, नागेश मणि, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, कृष्णानंद गिरी, अभय तिवारी, मनोज, रामबरन, विष्णु गोयल आदि मौजूद रहे।
साभार:जागरण



Saturday, 2 December 2017

लाठीचार्ज प्रकरण:कोतवाल सस्पेंड,सीओ हटाये गए


 देवरिया  निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला ,----आईजी जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल ने शहर कोतवाल साहब यादव को किया  सस्पेंड  ,और सीओ सदर संदीप सिंह का  कार्यक्षेत्र बदला ।

आज से शहर को 16 घंटे,ग्रामीण क्षेत्र को 10 घंटे आपूर्ति

आज से शहर को 16 घंटे,ग्रामीण क्षेत्र को 10 घंटे आपूर्ति


देवरिया : गोरखपुर के मोतीराम अड्डा विद्युत उपकेंद्र पर 240 एमवीए ट्रांसफार्मर की जगह 500 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इसकी वजह से विभाग ने विद्युत आपूर्ति करने का समय सारिणी निर्धारित किया है। शहर को 16 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र को 10 घंटे आपूर्ति की जाएगी। यह 10 जनवरी 2018 तक लागू रहेगा।
अधीक्षण अभियंता जेके शर्मा ने बताया कि शहरी एवं तहसील क्षेत्रों में 132 केवी उपकेंद्र देवरिया से देवरिया, बरहज, नाथ नगर पोषक एवं 132 केवी उपकेंद्र सलेमपुर से सलेमपुर तहसील एवं भाटपाररानी तहसील पोषक को रात्रि 24 बजे से सुबह 11 बजे तक एवं दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक कुल 16 घंटे आपूर्ति की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में 132 केवी उपकेंद्र देवरिया से गौरीबाजार, रुद्रपुर, उसरा बाजार, तरकुलवा फीडर एवं 132 केवी उपकेंद्र सलेमपुर से सलेमपुर, भाटपाररानी, सतरांव, लार, खुखुंदू, कुंडौली पोषक एवं 132 केवी उपकेंद्र रुद्रपुर से रुद्रपुर पोषक को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा रात्रि आठ बजे से रात दो बजे तक कुल 10 घंटे आपूर्ति की जाएगी।.

Friday, 1 December 2017

मतगणना में बवाल ,मीडियाकर्मी का सिर फटा

मतगणना में बवाल ,मीडियाकर्मी का सिर फटा
देवरिया में मतगणना के दौरान बवाल मच गया है। मतगणना स्‍थल पर मतदान अभिकर्ता उग्रसेन को पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पीटा। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक मतगणना स्‍थल पर किसी बात को लेकर प्रत्‍याशी का पुलिसकर्मियों से झगड़ा हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। प्रत्‍याशी ने मीडिया गैलरी में छिपकर खुद को बचाने की कोशिश की।
लेकिन पुलिसकर्मियों ने वहां भी पहुंचकर प्रत्‍याशी को बेतहाशा पीटा। इस दौरान मची अफरातफरी में एक मीडियाकर्मी चन्‍द्रप्रकाश पांडेय का सिर फट गया है। मतगणनास्‍थल पर पुलिस की कार्यवाही को लेकर अभी भी हंगामा चल रहा है।