![]() |
Advertisement |
विकास भवन का दृश्य
स्वच्छ भारत मिशन के तहत देवरिया जिला में विकास भवन के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन हकीकत यह है कि आज ऑई टी सोशल मीडिया की टीम विकास भवन में गयी तो वहां स्वच्छता देखकर दंग रह गयी। कही जल जमाव तो कही खुला तार सबसे अजीब बिडम्बना की जिला पंचायत राज अधिकारी के बगल कमरे की शौचालय में गंदगी का अंबार वहा शौचालय के सीट टूट चुके है। बेसिन में धूम्रपान करके छोड़ दिया गया है। कृपया सम्बन्धित अधिकारी संज्ञान में ले।। नही तो खुद फजीहत दूसरों को नसीहत वाली कहानी चरितार्थ होगी।
सर्वेश नाथ त्रिपाठी आई टी सोशल मीडिया जिला प्रमुख देवरिया की रिपोर्ट
मनीष पाण्डेय आई टी विभाग देवरिया
0 comments: