![]() |
Advertisement |
साभार:हिन्दुस्तान टीम
देवरिया जिले के घॉटी बाजार में गुरुवार की देर शाम एक व्यवसायी पर मनबढ़ युवक ने चाकू से हमला कर दिया। फल व्यवसायी का भाई उसे बचाने पहुंचा तो मनबढ़ ने उसके उपर भी प्रहार किया। जिससे दोनों भाई लहू-लुहान हो गए। यह देख आसपास के व्यवसाईयों ने युवक को दबोच लिया और पीटने लगे। इसी दौरान गश्त पर निकले थानाध्यक्ष पहुंच गए। उन्होंने भीड़ से हमलावर को बचाने का प्रयास किया तो लोगों का आक्रोश पुलिस पर फूट पड़ा और पथराव शुरू कर दिया। भीड़ से खुद को बचाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी।
भटनी थाना क्षेत्र के घांटी के रहने वाले अजय (20 वर्ष) और विजय(16 वर्ष) दोनों भाई फल की दुकान चलाते हैं। दोनों प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी घॉटी चौराहे पर दुकान लगाए हुए थे। शाम को दुकान पर खुटहा गांव का लालबाबू पुत्र रामबली प्रसाद आया और फल का दाम पूछा। फल के भाव को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी दौरान लालबाबू ने चाकू से व्यवसायी विजय पर हमला कर दिया, जिससे वह लहुलूहान हो गया। भाई को चाकू लगा देख अजय बचाने आया तो लालबाबू ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया
0 comments: