![]() |
Advertisement |
शिकायत पेटिका खोलतीं पुलिसकर्मी।
विद्यालय जाते समय छात्राओं के साथ आए दिन कुछ युवक अश्लील हरकत करते हैं, लेकिन छात्राएं लोक-लाज के चलते पुलिस से इसकी शिकायत नहीं कर पातीं। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा के निर्देश पर बालिका विद्यालयों में शिकायत पेटिका लगाई गई है। जिसकी चाभी महिला थानाध्यक्ष के पास रहती है और उसे एक सप्ताह के अंदर खोलने का निर्देश है।
बुधवार को महिला थानाध्यक्ष ने शहर के विद्यालयों में लगी पेटिका को खोला। पेटिका से मिले पत्र में जहां पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की गई थी, वहीं पांच छात्राओं ने बिना अपना परिचय दिए आपबीती बताई थी। मामला अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सहा तक पहुंचा तो गुरुवार को उन्होंने अपने नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया।
पुलिस टीम ने शोहदों को रंगे हाथ पकड़ा
टीम स्टेडियम, न्यू कालोनी, राघव नगर में लगाई गई। स्टेडियम के समीप तीन शोहदे लड़कियों का फोटो खींचते मिले। जिन्हें पुलिस टीम ने दबोच लिया। साथ ही राघव नगर से चार शोहदे पकड़े गए। इसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर फटकार लगाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर शिकायत की काउंसलिंग की जा रही है। किसी भी दशा में शोहदे बख्शे नहीं जाएंगे और छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई चलती रहेगी।
0 comments: