![]() |
Advertisement |
आज अपने विधानसभा के गोपलापुर गाँव मे रात्रि विश्राम की और चौपाल लगाकर लोगो से जनसम्पर्क कर विधायक कमलेश शुक्ल ने लोगों की समस्याए सुनी एवम निवारण हेतु उचित निर्देश दिए । इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे सब विधायक के इस प्रयास को सराहना कर रहे थे।
इस अवसर पर ग्रामवासियो ने सबके लिये भोज की व्यवस्था की थी ।
0 comments: