केंद्र सरकार के निर्देश पर शहर में जगह जगह पर कैंप लगाकर 50 वाट के पंखें और 9 वाट के बल्ब और 20 वाट के ट्यूबलाइट आधी कीमत पर बेचे जा रहे हैं। बिजली की खपत कम करने के लिए केन्द्र सरकार ने यह योजना उजाला योजना के नाम से शुरू की है यह कार्य (ई ई एस एल) एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है ।।
एक्स ई एन देवरिया श्री संतोष कुमार ने कहा कि देवरिया शहर में विद्युत वितरण खंड देवरिया, कचहरी चौराहा,सुभाष चौक,भीखमपुर मोड़,रागिनी मोड़, हनुमान मंदिर, भटवलिया चौराहा पर कैम्प लगाकर बेचा जा रहा है। एल ई डी बल्ब 70 रुपये में,सीलिंग फैन 1200 रुपये में ट्यूबलाइट 220 रुपए में उपलब्ध हैं,जबकि बाजार में इनकी कीमत क्रमशः 140 रुपया,2400 रुपया है व 440 रुपया है। विजली का बिल ज्यादा आने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए केंद्र सरकार के निर्देश पर एल ई डी बल्ब, फैन व ट्यूबलाइट बेचने का फैसला लिया है।।
एक्स ई एन देवरिया श्री संतोष कुमार ने कहा कि देवरिया शहर में विद्युत वितरण खंड देवरिया, कचहरी चौराहा,सुभाष चौक,भीखमपुर मोड़,रागिनी मोड़, हनुमान मंदिर, भटवलिया चौराहा पर कैम्प लगाकर बेचा जा रहा है। एल ई डी बल्ब 70 रुपये में,सीलिंग फैन 1200 रुपये में ट्यूबलाइट 220 रुपए में उपलब्ध हैं,जबकि बाजार में इनकी कीमत क्रमशः 140 रुपया,2400 रुपया है व 440 रुपया है। विजली का बिल ज्यादा आने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए केंद्र सरकार के निर्देश पर एल ई डी बल्ब, फैन व ट्यूबलाइट बेचने का फैसला लिया है।।