Monday, 31 July 2017

ऊर्जा बचाने को विद्युत निगम वेच रहा है वल्व व पंखें

                        केंद्र सरकार के निर्देश पर शहर में जगह जगह पर कैंप लगाकर 50 वाट के पंखें और 9 वाट के बल्ब  और 20 वाट के ट्यूबलाइट आधी कीमत पर बेचे जा रहे हैं। बिजली की खपत कम करने के लिए केन्द्र सरकार ने यह योजना उजाला योजना के नाम से शुरू की है यह कार्य (ई ई एस एल) एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है ।।                      
     एक्स ई एन देवरिया श्री संतोष कुमार ने कहा कि देवरिया शहर में  विद्युत वितरण खंड देवरिया, कचहरी चौराहा,सुभाष चौक,भीखमपुर मोड़,रागिनी मोड़, हनुमान मंदिर, भटवलिया चौराहा पर कैम्प लगाकर बेचा जा रहा है। एल ई डी बल्ब 70 रुपये में,सीलिंग फैन 1200 रुपये में ट्यूबलाइट 220 रुपए में  उपलब्ध हैं,जबकि बाजार में इनकी कीमत क्रमशः 140 रुपया,2400 रुपया है व 440 रुपया है। विजली का बिल ज्यादा आने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए केंद्र सरकार के निर्देश पर एल ई डी बल्ब, फैन व ट्यूबलाइट बेचने का फैसला लिया है।।

विधायक ने चौपाल लगा सुनी समस्याए



आज अपने विधानसभा के गोपलापुर गाँव मे रात्रि विश्राम की और  चौपाल लगाकर लोगो से जनसम्पर्क कर विधायक कमलेश शुक्ल ने लोगों की समस्याए सुनी एवम निवारण हेतु उचित निर्देश दिए । इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे सब विधायक के इस प्रयास को सराहना कर रहे थे।
इस अवसर पर ग्रामवासियो ने सबके लिये भोज की व्यवस्था की थी ।



Saturday, 29 July 2017

देवरिया के अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला

देवरिया के अपर पुलिस अधीक्षक अब सुरेंद्र बहादुर बने।

स्कूलों में शिकायत पेटिका में मिलीं शिकायतें, पुलिस ने कार्रवाई की



         शिकायत पेटिका खोलतीं पुलिसकर्मी।


विद्यालय जाते समय छात्राओं के साथ आए दिन कुछ युवक अश्लील हरकत करते हैं, लेकिन छात्राएं लोक-लाज के चलते पुलिस से इसकी शिकायत नहीं कर पातीं। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा के निर्देश पर बालिका विद्यालयों में शिकायत पेटिका लगाई गई है। जिसकी चाभी महिला थानाध्यक्ष के पास रहती है और उसे एक सप्ताह के अंदर खोलने का निर्देश है। 
पुलिस अधीक्षक ने गठित की टीम
बुधवार को महिला थानाध्यक्ष ने शहर के विद्यालयों में लगी पेटिका को खोला। पेटिका से मिले पत्र में जहां पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की गई थी, वहीं पांच छात्राओं ने बिना अपना परिचय दिए आपबीती बताई थी। मामला अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सहा तक पहुंचा तो गुरुवार को उन्होंने अपने नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया।
पुलिस टीम ने शोहदों को रंगे हाथ पकड़ा
टीम स्टेडियम, न्यू कालोनी, राघव नगर में लगाई गई। स्टेडियम के समीप तीन शोहदे लड़कियों का फोटो खींचते मिले। जिन्हें पुलिस टीम ने दबोच लिया। साथ ही राघव नगर से चार शोहदे पकड़े गए। इसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर फटकार लगाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर शिकायत की काउंसलिंग की जा रही है। किसी भी दशा में शोहदे बख्शे नहीं जाएंगे और छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई चलती रहेगी। 

Sunday, 23 July 2017

सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य:कमलेश शुक्ल





आज नगर पंचायत कार्यालय रामपुर कारखाना  औऱ नगर पंचायत भटनी बाजार में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को निशुल्क बिजली कनेक्शन का प्रपत्र वितरण करते हुए विधानसभा रामपुर कारखाना के भाजपा विधायक मा. श्री कमलेश शुक्ल ।
उन्होंने कहा कि सरकार की सारी योजनाओं जैसे मुफ़्त में बिजली कनेक्शन, स्वच्छता अभियान के तहत बनने वाले शौचालय का निर्माण का लाभ हमारे समाज के प्रत्येक तबको के लोगो के पास पहुचे यह हमारी पहली प्रथमिकता है।

सभागार का लोकार्पण हुआ



आज नगर पालिका परिषद द्वारा अवस्थापना विकास निधि द्वारा निर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार का उद्धघाटन हुआ।
उद्धघाटन में कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि श्री विजय दुबे , जिला महामंत्री श्री संजय राव , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह , पवन कुमार मिश्र(देवरिया महोत्सव) , अंकुर राय जी अम्बिकेश पांडेय जी के साथ सैकड़ो की संख्या में जनपद के गड़मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Thursday, 20 July 2017

भटनी के घाटी में फल व्यवसायी को चाकू मारा

भटनी के घाटी में फल व्यवसायी को चाकू मारा
साभार:हिन्दुस्तान टीम 
देवरिया जिले के घॉटी बाजार में गुरुवार की देर शाम एक व्यवसायी पर मनबढ़ युवक ने चाकू से हमला कर दिया। फल व्यवसायी का भाई उसे बचाने पहुंचा तो मनबढ़ ने उसके उपर भी प्रहार किया। जिससे दोनों भाई लहू-लुहान हो गए। यह देख आसपास के व्यवसाईयों ने युवक को दबोच लिया और पीटने लगे। इसी दौरान गश्त पर निकले थानाध्यक्ष पहुंच गए। उन्होंने भीड़ से हमलावर को बचाने का प्रयास किया तो लोगों का आक्रोश पुलिस पर फूट पड़ा और पथराव शुरू कर दिया। भीड़ से खुद को बचाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी।  
भटनी थाना क्षेत्र के घांटी के रहने वाले अजय (20 वर्ष) और विजय(16 वर्ष)  दोनों भाई फल की दुकान चलाते हैं। दोनों प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी घॉटी चौराहे पर दुकान लगाए हुए थे। शाम को दुकान पर खुटहा गांव का लालबाबू पुत्र रामबली प्रसाद आया और फल का दाम पूछा। फल के भाव को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी दौरान लालबाबू ने चाकू से व्यवसायी विजय पर हमला कर दिया, जिससे वह लहुलूहान हो गया। भाई को चाकू लगा देख अजय बचाने आया तो लालबाबू ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया

देवरिया फलमंडी के पास हुए लूट का पर्दाफाश

 जिले में हुए 3 बड़ी लूट का पुलिस ने किया खुलासा । 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार । शेष 4 फरार । अभियुक्त के पास से 3 बाइक 1 पिस्टल 2 अदद कारतूस और 36000 रुपया नकद किया बरामद । पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को दिया 5000 रुपये का नकद इनाम ।
साभार: सत्यप्रकाश तिवारी फेसबुक वाल

Wednesday, 19 July 2017

देवरिया में लूट के अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, दीवान जख्मी




सब्जी व्यवसायी के साथ लूट की घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जबाब में टीम ने भी कई राउंड फायरिंग की। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली एक दिवान को लग गई।
एसपी समेत आलाधिकारी और चार थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही दो बाइक और एक असलहा को बरामद किया है

क्राइम ब्रांच की टीम को दोपहर में सूचना मिली की सोमवार को हुई लूट कांड के अपराधी रुपई गांव में हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। जबाब में टीम के सदस्यों ने जबाबी फायरिंग की और बदमाशों का पीछा करने लगे। इसी बीच बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच के दिवान घनश्याम सिंह को घायल हो गए। टीम के सदस्यों ने उन्हें पुलिस अधीक्षक आवास भेजवा दिया।पुलिस ने इस बीच एक युवक को हिरासत में ले लिया। युवक के पास से पुलिस ने एक असलहा भी बरामद किया। पुलिस को मौके से एक अपाची और एक पल्सर बाइक भी मिली। इन बाइकों का उपयोग सब्जी व्यवसायी से सोमवार को की गई लूट की घटना में किया गया था। अन्य बदमाश भागने में कामयाब हो गए। कुछ देर बाद एसपी राजीव मल्होत्रा भी रुपई गांव पहुंच गए। उधर एसएसपी हिरासत में लिए गए युवक और बरामद सामान को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला किया था। पुलिस को मौके से दो बाइक मिली है। जांच की जा रही है।

साभार:हिंदुस्तान

Monday, 17 July 2017

वेकैंया नायडू nda के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार घोषित हुए



एनडीए ने आने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार के तौर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के नाम पर मुहर लगा दी है। भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद वेंकैया के नाम की औपचारिक घोषणा की गई। बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वेंकैया के नाम पर एनडीए के सभी सहयोगी दलों के बीच चर्चा हुई। भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि नायडू मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
उपराष्ट्रपति के पद के लिए नायडू के नाम का एलान होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं वेंकैया नायडू को काफी सालों से जानता हूं। उनके कठिन परिश्रम और तप की हमेशा तारीफ की है। उपराष्ट्रपति के लिए बेहद उपयुक्त उम्मीदवार हैं।
वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अनुभवी वेंकैया नायडू सभी तरीके से उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक किसान का बेटा देश का अगला उपराष्ट्रपति बनेगा। वेंकैया जी सपर्पित व्यक्ति हैं। 
वेंकैया नायडू-गोपालकृष्ण गांधी के बीच मुकाबला
उप-राष्ट्रपति को लेकर जहां एक तरफ पूरी तरह से आंकड़े सरकार के पक्ष में हैं ऐसे में हामिद अंसरी के दूसरे कार्यकाल पूरा होने के बाद नायडू देश के अगला उप-राष्ट्रपति बन सकते हैं। नायडू विपक्षी उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी का मुकाबला करेंगे। गोपालकृष्ण गांधी को अठारह विपक्षी दलों ने अपनी ओर से उतारा है।
एनडीए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए दक्षिणी राज्य से किसी को उतारने की इच्छुक थी। रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार(उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधित्व करते हैं) के तौर पर उतारे जाने के बाद वेंकैया नायडू इस पद के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं क्योंकि वह आंध्र प्रदेश से आते हैं, जिसका हाल में दो राज्यों में विभाजन किया गया है। इसके साथ ही नायडू का तमिलनाडु से भी संबंध है।

NIA. की टीम आ सकती है देवरिया

विधानसभा में विस्‍फोटक मिलने के मामले में एनआईए और एटीएस की टीम जल्‍द ही देवरिया आ सकती है। शुक्रवार को विस्‍फोटक मिलने की घटना से पहले छह जुलाई को एडीजी अभय कुमार प्रसाद के मोबाइल पर विधानसभा उड़ाने की धमकी महज इत्‍तेफाक थी या दोनों के बीच कोई सम्‍बन्‍ध है यह सवाल अब एजेंसियों के लिए जांच का विषय है। शुक्रवार शाम तक एटीएस और एनआईए की टीमों के देवरिया पहुंचने की सम्‍भावना है। 
टीम यहां रामपुर कारखाना क्षेत्र के कवलाछापर गांव से धमकी देने के मामले में पकड़े गए युवक फरहान अहमद से पूछताछ कर सकती है। फरहान को देवरिया पुलिस ने गुरुवार शाम गिरफ़तार किया था। उसके पास से सैमसंग का मोबाइल और सिम बरामद किया गया। देवरिया के एसपी राजीव मल्‍होत्रा के मुताबिक उसने फर्जी पते पर सिम एलॉट कराया था। फरहान पर आरोप है कि उसने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक
लखनऊ जोन के सीयूजी पर छह जुलाई को फोन कर विधानसभा उड़ाने की धमकी दी थी।
वह स्‍नातक का छात्र है। एडीजी के फोन उठाते हुए फरहान ने कहा था कि 15 अगस्‍त 2017 को विधानसभा को उड़ा दिया जाएगा। इस फोन के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई थी। फोन करने वाले युवक की तलाश में विभिन्‍न जांच एजेंसियां जुट गईं। सर्विलांस से पता चला कि फोन देवरिया से किया गया था। गुरुवार को पुलिस ने तरकुलवा के तवक्‍कलपुर बंधे से धमकी देने वाले फरहान को पकड़ लिया।
मैं तो देखना चाहता था कि पुलिस पकड़ पाती है या नहीं 
पकड़े जाने पर फरहान ने अपनी इस हरकत के लिए पुलिस को जो तर्क दिया वो किसी के गले नहीं उतर रहा है। उसने कहा कि वह तो बस यह जानना चाहता था कि पुलिस उसे पकड़ पाती है या नहीं। फरहान के खिलाफ तरकुलवां थाने में धारा 419, 420, 468, 471,507 भादवि और धारा 66 (सी) एवं 66 (डी) आईटी एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Sunday, 16 July 2017

देवरिया में हुये गोली कांड का मुख़्य आरोपी आलम महराजगंज जनपद के फरेंदा से गिरफ्तार


---
ब्रेकिंग

पिछले दिन देवरिया में हुये गोली कांड  का मुख़्य आरोपी आलम महराजगंज जनपद के फरेंदा से गिरफ्तार हुआ।
सूत्रों के मुताबिक इसकी गिरफ्तारी के लिये देवरिया पुलिस काफी सक्रिय रही। अभी-अभी विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि देवरिया जनपद के पुलिस महकमे के आला अधिकारियों द्वारा दिन की 1:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उसका खुलासा किया जा सकता है

Saturday, 15 July 2017

महिला सुरक्षा मुहिम का सेंट्रल अकादमी सेशुभारम्भ



महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा मुहिम की शुरूआत सोनूघाट स्थित सेन्ट्रल एकेडमी में पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजीव मल्होत्रा द्वारा शिकायत पत्र पेटिका स्थापित कर किया गया। बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मल्होत्रा ने कहा कि बालिकाओं को आत्मसुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए खुद सजग रहना होगा तथा शारीरिक और मानसिक शोषण परिवार में या परिवार के बाहर होता है तो उनके सहयोग के लिए सरकार द्वारा हेल्प लाइन नम्बर 181 व 1090 जारी किये गये हैं। इसके अलावा प्रत्येक विद्यालयों में बालिकाओं के लिए शिकायत पत्र पेटिका स्थापित की जा रही है, जिसमें बालिकाएं बिना संकोच के शिकायत डाल सकती हैं। पत्र पेटिका सप्ताह में एक दिन महिला थानाध्यक्ष द्वारा खोला जायेगा। पत्र पेटिका को अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाने की तैयारी है। अपर पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि मुसीबत के समय बालिकाएं अपने नित्य प्रयोग के सामानों को किस प्रकार अपनी सुरक्षा हेतु प्रयोग कर सकती हैं। उन्होने कहा कि बालिकाओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण पुलिस द्वारा कराया जायेगा। बाल संरक्षण अधिकारी जे0पी0 तिवारी ने बालश्रम एवं बलात श्रम के रोकथाम और बाल अधिकारों के संरक्षण के कानूनी उपाय बताये। साइबर क्राइम कन्ट्रोल टीम के प्रभारी श्री विजय श्रीवास्तव ने देवरिया पुलिस द्वारा मुसीबत के समय मदद में लिए बनाये गये CLIQS ऐप को डाउनलोड करने एवं उपयोग के तरीकों को बताये। उन्होने कहा कि इस ऐप के जरिये मोबाइल स्क्रीन लाॅक होने पर भी मदद के लिए करीबियों एवं पुलिस को संदेश भेजा जा सकेगा। इस ऐप बीटा वर्जन की शुरूआत देवरिया से हो रही है। CLIQS  के फेसबुक पेज को लाइक करें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री धीरज सिंह ने किया। इस दौरान महिला थानाध्यक्ष शोभा सिंह सोलंकी, पीआरओ श्री आलोक कुमार वर्मा, जेल रोड चैकी प्रभारी श्री मोहनलाल यादव, प्रधानाचार्य राजेश त्रिपाठी, बैलिस्टर सिंह, आशीष श्रीवास्तव, नारन्तक यादव, अखिलेश दूबे, देवव्रत सिंह, सुजीत कुमार सिंह ,गौरव कुमार बरनवाल समेत विद्यालय की समस्त छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।
Copied

Friday, 14 July 2017

आर्थिक सहायता के लिए क्षेत्रीय विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र


जैसा कि कल के सूचना अनुसार विधायक कमलेश शुक्ला ने अपने विधानसभा में बरियापुर के पकस हुए मार्ग दुर्घटना में मृतक स्व विनय तिवारी पुत्र श्री विनय तिवारी तथा समृद्धि पाण्डेय पुत्री अर्जुन पाण्डेय तथा घयल रंजना तिवारी से आज लखनऊ से विधानसभा सत्र से वापस आ कर  परिजनों से मिले एवं उनको आर्थिक सहायता मिले इसके लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। परिवारजनों  का ढाढस बढ़ा श्री शुक्ल ने उन्हें अस्वाशन दिया कि मैं आपके परिवार के साथ इस दुख में सदैव खड़ा हूँ एवम जब जैसी मेरी जरूरत पड़े मैं आप सब की मदद करूँगा तथा भविष्य में दुबारा ऐसी कोई घटना ने हो इसके लिये कल ही हमने जिलाधिकारी देवरिया एवम पुलिस अधीक्षक से इस मसले पर बात की । इसके लिये उन्होंने कहा कि इसके लिए एक अलग से टीम गठित की जाएगी जो डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगा सकेगा।

बरियापुर की घटना पर बोले विधायक कमलेश शुक्ल

बरियापुर चौराहे के पास आज सुबह हुए घटना पर क्षेत्रीय विधायक कमलेश शुक्ल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए विधानसभा लखनऊ से फोन पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात की और शहर में ओवर स्पीड से चल रहे डागा मार वाहनों पर लगाम कसने के लिये एक टीम गठित करने की बात कही। परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि ऐसे घटना दुबारा न हो इसके लिये कदम उठाए गए है । गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भी टेलीफोन पर हाल जाना। विधानसभा सत्र से वापस आ परिवार जनों से मिलने की भी बात कही।

सेकेंडों में बर्बाद हो गया देवरिया का ये खुशहाल परिवार, हंसी-खुशी की जगह मचा कोहराम

ये सुबह भी रोज की तरह ही थी। देवरिया के भुजौली खुर्द गांव में विजय तिवारी के परिवार के तीन सदस्‍य हमेशा की तरह आरबीटी स्‍कूल जाने के लिए बड़े मन से तैयार हुए। भतीजी रंजना (उम्र 20 वर्ष), बेटा विनय तिवारी (उम्र 17 वर्ष) और नतिनी समृऋि (उम्र 5 वर्ष) तीनों की मंजिल वही स्‍कूल है। भतीजी पढ़ाती तो बेटा और नतिनी वहीं पढ़ते हैं।
बेटे ने बाइक सम्‍भाली, भतीजी और नतिनी पीछे बैठीं। तीनों आरबीटी स्‍कूल की ओर बढ़ चले लेकिन बरियारपुर चौराहे से पहले ही रास्‍ते में सामने से आ रहा एक डीसीएम ट्रक अचानक बेकाबू हो गया। बाइक को बुरी तरह रौंदते हुए डीसीएम आगे बढ़  गया और बाइक उसमें फंसकर घिसटती चली गई। जबकि गंभीर रूप से घायल रंजना और समृद्धि को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्‍हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में समृद्धि की भी मौत हो गई जबकि रंजना का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। 
देर से पहुंची पुलिस पर भड़का भीड़ का गुस्‍सा-
इस दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने डॉयल-100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचने में खासी देर लगाई। इससे लोगों का गुस्‍सा भड़क गया। उन्‍होंने देवरिया-महुआपाटन मार्ग को जाम कर दिया। डॉयल-100 की गाड़ी दिखाई पड़ी तो उस पर पथराव कर शीशा भी तोड़ दिया। लोगों के गुस्‍से को देखते हुए तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों का गुस्‍सा शांत और जाम खत्‍म कराया।

साभार: हिंदुस्तान

Thursday, 13 July 2017

#Breaking यूपी विधानसभा को दहलाने की साजिस


नेता प्रतिपक्ष के कुर्सी के नीचे था विस्फोटक
.
यूपी विधानसभा मे मिला विस्फोटक, PETN नामक विस्फोटक मिला,
नेता अपोजिट की सीट के नीचे मिला, PETN पाउडर ना ही मेटलडिटेकर की पकड मे आता है और ना ही खोजी कुत्ता पकड पाता है,
सीएम ने आपात बैठक बुलाई, यूपी मे विधानसभा का सत्र चल रहा है, ऐसे मे सुरक्षा की चूक कैसे हुई, एक्सपर्ट का मानना है कि यह एक खतरनाक विस्पोटक है, आमतौर पर बंकर को नष्ट करने मे सेना इस्तेमाल करती है, सुरक्षा एजेंसियां कर रही जांच !

अखिलेश का एक और कारनामा इतने में तो कितने गाँवो का भला हो जाता



आधार ही होगा सबका आधार : बी एस ए


  • देवरिया के नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री उपेंद्र कुमार जी ने जिला में प्राथमिक विद्यालयों के लिए एक आदेश जारी किए हैं। जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा है कि प्राथमिक विद्यालय में जिन छात्रों का आधार से लिंक नहीं होगा उन छात्रों को  स्कालरशिप, ड्रेस इत्यादि जैसे योजनाओं का लाभ नही दिया जाएगा। इसलिए सभी अभिभावक शीघ्र ही बच्चों का आधार से लिंक करवा दे।साथ ही साथ शिक्षकों को कार्यशैली में सुधार करने औऱ विद्यालय में समय से आने औऱ समय से जाने के लिए सख्त निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी यदि ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बिट्टू व शिल्पी के नामांकन से बदली जीआइसी की परंपरा

                देर से ही सही सरकार के एक फैसले ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज बालक के इतिहास को बदल दिया।  स्थापना के 105 साल बाद पहली बार बेटियों को इस कालेज में पढ़ने का मौका मिला है। छात्रा बिट्टू मिश्रा 11 वीं में व शिल्पी शुक्ला सातवीं कक्षा में प्रवेश लेकर नई परंपरा की शुरुआत की है। प्रदेश सरकार ने सामाजिक परिवेश में बदलाव को देखते हुए सह शिक्षा देने का निर्णय पिछले माह लिया है।  रामनाथ देवरिया निवासी अरुण कुमार मिश्र की पुत्री बिट्टू मिश्रा ने इस साल शहर के कतरारी स्थित पीडी एकेडमी से 10वीं की परीक्षा पास की है। वह अपनी मां संजू देवी के साथ 11वीं में प्रवेश के लिए पहुंची थी। जहां प्रधानाचार्य पीके शर्मा ने प्रवेश फार्म देकर नामांकन किया। वहीं नाथ नगर निवासी रामकेश शुक्ला की पुत्री शिल्पी शुक्ला अपनी मां उर्मिला शुक्ला के साथ कालेज में आई थी। क्रिकेट की खिलाड़ी शिल्पी ने कक्षा सात में प्रवेश लिया। दोनों बालिकाओं के नामांकन के साथ ही जीआइसी अपने बदलाव की ओर चल पड़ा है। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज गौरवशाली इतिहास समेटे हुए है। 105 साल पूर्व आठ अक्टूबर 1912 को इस विद्यालय की आधारशिला रखी गई, जिसका श्रेय तत्कालीन डीएम जे.होप्स सिपसन को जाता है। स्थापना के समय कालेज का नाम ¨कग एडवर्ड हायर सेकेंड्री स्कूल था। यह विद्यालय लाल ईटों से निर्मित है। इसका भवन पुरातत्व एवं वास्तुकला की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। वर्ष 1954 में इस विद्यालय का उच्चीकृत हुआ। राजकीय इंटर कालेज देवरिया के नाम से इसकी नई पहचान मिली। राजकीय इंटर कालेज के 100 साल पूरे होने पर विशेष डाक टिकट जारी हुआ है। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य महाश्रय शर्मा, महेंद्र प्रसाद, श्रीप्रकाश तिवारी, गो¨वद ¨सह, योगेंद्रनाथ मिश्र, जयप्रकाश यादव, शैलेंद्र कुमार उपाध्याय, ओपी शर्मा, विश्राम प्रसाद, रोशनी पाठक, रत्नेश ¨सह आदि मौजूद रहे।  --------------------------  -शासन ने प्रदेश के सभी राजकीय इंटर कालेजों बालक में सह शिक्षा का निर्णय लिया है। बेटियों का भी प्रवेश आज से शुरू हो गया है। बिट्टू व शिल्पी का प्रवेश लिया गया है।  -पीके शर्मा  प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कालेज देवरिया

रामपुर कारखाना के युवक ने दी विधानसभा उड़ाने की धमकी अभियुक्त गिरफ्तार



आज दिनांक 13.07.2017 को थानाध्यक्ष तरकुलवा को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति, जिसका थाना तरकुलवा क्षेत्र में आना जाना है, जो अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ के सी0यू0जी0 मोबाइल नम्बर पर,  मोबाइल नम्बर 9026322815 से फोन कर धमकी दिया कि 15 अगस्त 2017 को विधानसभा उड़ा दिया जायेगा। इस सूचना पर गोपनीय तरीके से जांच कराने पर फोनकर्ता व्यक्ति का नाम फरहान अहमद पुत्र वजीर अहमद, निवासी कवला छापर, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया ज्ञात हुआ। इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष तरकुलवा द्वारा मय हमराही कर्मचारीगण के साथ समय करीब 13ः20 बजे तवक्कलपुर बंधे पर उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फरहान अहमद पुत्र वजीर अहमद, निवासी कवला छापर, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया बताया। तलाशी लेने पर उसके पैंट की जेब से 01 सैमसंग ड्यूल सिम मोबाइल बरामद हुआ। जांच करने पर यह ज्ञात हुआ कि यह मोबाइल सेट वही है, जिससे विधानसभा उड़ाने की धमकी दी गयी थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि जिससे वह विधानसभा उड़ाने की धमकी दिया था वह सिम फर्जी नाम पते पर लिया था, जिसे छुपा कर रख दिया हूं। अभियुक्त फरहान अहमद उपरोक्त के निशानदेही पर उक्त सिम बरामद कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना तरकुलवा पर अपराध धारा 419/420/467/468/471/507 भादवि व धारा 66(सी) एवं 66(डी) आईटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*-

1-उ0नि0 शशांक शेखर राय, थानाध्यक्ष तरकुलवा।
2-कां0 संतोष यादव, थाना तरकुलवा।
3-कां0 ऋषिराज, थाना तरकुलवा।
4-कां0 चालक रामधनी सिंह, थाना तरकुलवा।

Gst से देश का आर्थिक विकास :ब्रजेश पाठक

यू.पी. नेडा हैडक्वार्टर गोमती नगर में आयोजित जी.एस.टी. कार्यशाला में  कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि gst से देश आर्थिक विकास की ओर जाएगा यह व्यापारियों एव ग्राहकों दोनों के लिये मददगार साबित होगा।

भाजपा आई टी विभाग ने खोला अधिकारियों की पोल





विकास भवन का दृश्य

स्वच्छ भारत मिशन के तहत देवरिया जिला में विकास भवन के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन हकीकत यह है कि आज ऑई टी सोशल मीडिया की टीम विकास भवन में गयी तो वहां स्वच्छता देखकर दंग रह गयी। कही जल जमाव तो कही खुला तार सबसे अजीब बिडम्बना की जिला पंचायत राज अधिकारी के बगल कमरे की शौचालय में गंदगी का अंबार वहा शौचालय के सीट टूट चुके है। बेसिन में धूम्रपान करके छोड़ दिया गया है। कृपया सम्बन्धित अधिकारी संज्ञान में ले।। नही तो खुद फजीहत दूसरों को नसीहत वाली कहानी चरितार्थ होगी। 
                                
सर्वेश नाथ त्रिपाठी आई टी सोशल मीडिया जिला प्रमुख देवरिया की रिपोर्ट
मनीष पाण्डेय आई टी विभाग देवरिया


अखिलेश का तो काम बोल गया

"काम बोलता है" लेकिन अखिलेश का काम इतनी जल्दी "बोल जायेगा" शायद ही किसी ने सोचा हो। भ्रष्टाचार,कमीशनखोरी और घपलेबाजी के दाग से अखिलेश अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को तो बचायेगे ही,इतनी तो उम्मीद उनसे थी ही।

Wednesday, 12 July 2017

ऐसे प्रयास के लिये देवरिया पुलिस को धन्यवाद : कमलेश शुक्ल


महिला सुरक्षा मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक,देवरिया श्री राजीव मल्होत्रा के निर्देश पर यह पत्र पेटिका स्कूलों में लगाई जाएगी और इसकी चाभी महिला थाना प्रभारी के पास रहेगी और सप्ताह में एक दिन खोली जाएगी ।
रामपुरकारखाना विधानसभा वासियों की तरफ से देवरिया पुलिस को इस पहल के लिये धयनवाद।

3.85 लाख किसानों का कर्ज माफ़ होगा

गोरखपुर मंडल में कुशीनगर  सर्वाधिक 1.35 लाख किसानो को  मिलेगी राहत 

Tuesday, 11 July 2017

3 लाख 48 हज़ार करोड़ का बजट, 55 हज़ार 781 करोड़ की नई योजनाएं

योगी सरकार का पहला बजट मंगलवार को पेश हुआ। हालांकि विधानसभा सत्र परीक्षा सत्र की शुरुआत में हंगामा जरूर हुआ लेकिन उसके बाद 3 लाख 48 हज़ार करोड़ का बजट पेश किया गया। बजट पेश होने से पहल वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि बजट 2017-18 में किसानों की योजना बनाई है। बजट में 43 हज़ार करोड़ का घाटा दिखाया है। स्टेट जीडीपी को 2.93 घाटा दिखाया।
बजट में मिलीं ये सौगातें -
-दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के लिए 300 करोड़
-मलिन बस्ती विकास योजना के लिए 385 करोड़
-अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए 791 करोड़ 83 लाख का बजट
-कर्ज माफी के लिए 36हज़ार करोड़ का बजट
-55 हज़ार 781 करोड़ के बजट से नई योजनाएं
-पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की शुरुआत के लिए 10 करोड़ का बजट
-वर्मी कंपोस्ट खाद के लिए 19 करोड 56 लाख का बजट
-सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर के लिए 10 करोड़ 41 लाख का बजट
-सोलर पंप योजना के लिए 125 करोड़ का बजट
-संपर्क मार्गो के निर्माण के लिए 200 करोड़ का बजट
-संपर्क मार्गो के रख-रखाव के लिए ढाई सौ करोड़ का बजट
-कानपुर फैजाबाद मेरठ बांदा इलाहाबाद में फसलों पर होगा शोध सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए 10 करोड़
-गांव को पक्के मार्गो से जोड़ने छोटे फूलों के लिए 451 करोड़।
-जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ने के लिए 71 करोड
- मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 228 करोड़ का बजट।
-सड़कों का चौड़ीकरण के लिए 598 करोड़ का बजट
- चीनी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 273 करोड़ का बजट
- बंद मुंडेरवा चीनी मिल की जगह नये प्लांट के लिए 270 करोड़
- -सरकारी,प्राइवेट डिग्री कॉलेज,विवि में  के लिए 50 करोड़ का बजट
- स्मार्ट सिटी को 1500 करोड़, अमृत को 2 हज़ार करोड़
- किसान और दुर्बल आय वर्ग के लिए 5 लाख तक का बीमा होगा,किसान बीमा योजना के लिए 692 करोड़ का बजट

साहोपार व सकरापार में अंडरब्रिज के लिए मांगी सहमति

साहोपार व सकरापार में अंडरब्रिज के लिए मांगी सहमति
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कई सालों से परित्यक्त भटनी-पिवकोल बाईपास मीटर गेज लाइन को फिर से चालू करने की तैयारी है। रेलवे भटनी-भरथुआ मार्ग पर साहोपार गांव के सामने, बैद्यौली होकर खुखुंदू को जाने वाले मार्ग पर इसी गांव के सामने व सकरापार गांव में अंडरब्रिज बनाने पर विचार कर रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सहमति मांगा है।
रेलवे ने समपार फाटकों की झंझट दूर करने के लिए अंडरब्रिज या ओवरब्रिज पर जोर दे रहा है। इसके तहत पिवकोल-भटनी बाईपास लाइन को फिर से चालू करने के साथ ही इसके मध्य स्थित तीन समापार रेलवे क्रा¨सग को बंद कर अंडरब्रिज बनाने पर विचार कर रहा है। रेलवे ने जिलाधिकारी से सहमति के लिए पत्र भेजा है। भटनी से औड़िहार तक रेल प्रशासन की ओर से रेलवे लाइनों से समपार फाटकों का झंझट दूर करने के लिए कुल 26 समपार चिह्नित किए गए हैं। इसके साथ ही पिवकोल से भटनी बाईपास लाइन (वर्तमान में बंद) के बीच समपार संख्या एक, दो व तीन के स्थान पर अंडरब्रिज (सबवे) बनाना प्रस्तावित है। भटनी-पिवकोल बाईपास मीटर गेज लाइन विगत कई वर्षों से परित्यक्त थी। अब इस लाइन को बड़ी लाइन द्वारा भटनी पिवकोल को जोड़ने का प्रस्ताव स्वीकृत है। इस तरह का पत्र उप मुख्य इंजीनियर रेलवे गोरखपुर ने जिलाधिकारी को भेजा है। जिसमें उनकी सहमति मांगी गयी है। रेल प्रशासन की मंशा है कि इस अंडरब्रिज के बन जाने के बाद रेलवे पिवकोल से भटनी के लिए बाईपास बड़ी लाइन बनाएगी, ताकि वाराणसी से छपरा बिहार के तरफ जाने वाले ट्रेनों का इंजन न बदलना पड़े।
-------------------------------------
भटनी-पिवकोल बाईपास रेल लाइन पर समपार रेलवे क्रा¨सग बंद हो जाने तथा इसके जगह अंडरब्रिज बनाने से लोगों का कहना है कि बड़े वाहन पार नहीं हो पाएंगे। ये तीनों समपार यातायात की ²ष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन रोडों से बिहार के लिए ट्रकें आए दिन जाती हैं, लेकिन अंडरब्रिज हो जाने से ट्रक निकल नहीं पाएंगे। साथ ही जमीनी सतह नीचे होने के चलते बरसात के समय हमेशा जल जमाव बना रहता है, जिससे छोटे वाहनों का भी निकलना संभव नहीं होगा।

सोलर चरखा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ने किया


सांसद  आदर्श ग्राम प्यासी में देवरिया के सांसद  और भारत सरकार  के कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र ने सोलर चरखे  का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर देवरिया के जिलाधिकारी सुजीत कुमार , सांसद  प्रतिनिधि अजय दुबे , भाजपा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र  यादव श्रीमती माया पांडेय और रोहित मिश्रा सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।