![]() |
Advertisement |
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजीव मल्होत्रा को मोटरसाइकिल चोरी एवं लूट की शिकायतें बार-बार प्राप्त हो रही थीं, जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस शिकायतों को गम्भीरता से लिया गया और इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर डा0 अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन लिफ्टरों की गिरफ्तारी एवं चोरी गयी मोटरसाइकिलों की बरामदगी हेतु टीमें गठित की गयी। प्रथम टीम का प्रभारी थानाध्यक्ष तरकुलवा उ0नि0 शशांक शेखर राय एवं थानाध्यक्ष बघौचघाट उ0नि0 आलोक सोनी को अपने हमराहियों के साथ तथा दूसरी टीम सीआईयू एवं सर्विलांसकर्मी के साथ बनायी गयी।
प्राप्त सूचना के अनुसार विश्वास कर ग्राम व कस्बा पथरदेवा के नजदीक सीपीएन सिंह के भट्ठे के पास इन टीमों द्वारा गाड़ा बन्दी की गयी, जिसमें 01 मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, कि अचानक उन्हे घेरकर पकड़ लिया गया, जिसमें से एक ने अपना नाम राजन मद्धेशिया पुत्र नीबूलाल मद्धेशिया, निवासी पथरदेवा, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया तथा दूसरे ने अपना नाम अजय यादव पुत्र हरिओम यादव, निवासी रेरूआरी, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया बताया। तलाशी लेने पर मोटरसइकिल की डिग्गी में लगभग 02 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया तो उसने चोरी का होना बताये तथा जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो विभिन्न स्थानों से चोरी कर विभिन्न स्थानों पर 08 मोटरसइकिलें चोरी की रखी गयी हैं। इन दोनो की निशान देही पर उक्त 08 मोटरसाइकिलें बरामद की गयी। कुछ मोटरसाइकिलों पर फर्जी नम्बर अंकित किये गये हैं। इन सारे मोटरसाइकिलों सहित अभियुक्तों को कब्जा पुलिस में लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना तरकुलवा पर अपराध धारा 411/413/419/420/467/468/471 भादवि तथा 8/20 एनडीपीए एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया जा रहा है। इन सभी का एक संगठित गिरोह है, उक्त दोनो के अलावा 1.कुलदीप सिंह पुत्र राणा सिंह, 2.अर्पित सिंह पुत्र मुन्ना सिंह, 3.राजकुमार राय पुत्र छोटेलाल निवासीगण कस्बा पथरदेवा, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया गैंग के सदस्य हैं। इनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण* -
1.राजन मद्धेशिया पुत्र नीबूलाल मद्धेशिया, निवासी पथरदेवा, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया।
2.अजय यादव पुत्र हरिओम यादव, निवासी रेरूआरी, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया।
*वांछित अभियुक्तगण* -
1.कुलदीप सिंह पुत्र राणा सिंह,
2.अर्पित सिंह पुत्र मुन्ना सिंह,
3.राजकुमार राय पुत्र छोटेलाल समस्त निवासीगण कस्बा पथरदेवा, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया।
*बरामदगी का विवरण* -
1.अवैध गांजा - लगभग 02 किलो,
2.ग्लैमर मोटरसाइकिल नं0 यूपी 52 एडी 3184
3.हिरो होण्डा स्प्लेन्डर प्रो बिना नम्बर की,
4.हिरो होण्डा स्प्लेन्डर बिना नम्बर की,
5.बजाज डिस्कवर, नं0 यूपी 52 1752,
6.बजाज सीटी मोटरसाइकिल बिना नम्बर की,
7.हिरो होण्डा सीडी डिलक्स यूपी 52 एन 8633,
8.हिरो होण्डा स्प्लेन्डर बिना नम्बर की,
9.हिरो होण्डा सीडी डिलक्स बिना नम्बर की,
10.टीवीएस मोटरसइकिल बिना नम्बर की,
*गिरफ्तारी करने वाली टीम* -
1.उ0नि0 शशांक शेखर राय, थानाध्यक्ष तरकुलवा, मय हमराही कर्मचारीगण,
2.उ0नि0 आलोक सोनी, थानाध्यक्ष बघौचघाट, मय हमराही कर्मचारीगण,
3.उ0नि0 अनिल यादव, प्रभारी स्वाट मय हमराही कर्मचारीगण,
4.सर्विलांस सेल मय टीम
0 comments: