![]() |
Advertisement |
देवरिया पुलिस कानून व्यवस्था सुधारने के लिए आए दिन तरह-तरह के तरीके अपना रही है। आपरेशन कवच के बाद अब आपरेशन तिकड़ी की तैयारी है। इसके जरिए पुलिस बाइक पर तीन सवारी की नकेल कसेगी। बिना हेलमेट चलने वालों पर अंकुश लगाने के लिए पिछले दिनों देवरिया पुलिस ने आपरेशन कवच शुरू किया था। इसके तहत पुलिस वाहन की चालान करने की बजाय शमन शुल्क के पैसे से हेलमेट खरीदवा रही है। अब तक जिले में करीब 10 हजार हेलमेट पुलिस इस अभियान के तहत लोगों को पहना चुकी है। इस अभियान की सफलता से उत्साहित जिले के एसपी राजीव मल्होत्रा ने ऑपरेशन तिकड़ी शुरू करने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत बाइक पर तीन सवारी चलने वालों का पुलिस चालान नहीं करेगी बल्कि बाइक मालिक से शपथ पत्र भरवाएगी कि वह अपनी बाइक पर आगे से तीन लोगों को नहीं चढ़ने देंगे। शपथपत्र के बाद पुलिस वाहन छोड़ देगी। एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि आपरेशन तिकड़ी के जरिए तीन सवारी पर अंकुश लगा लोगों को मार्ग दुर्घटनाओं के खतरे से बचाया जाएगा
0 comments: