![]() |
Advertisement |
339 रामपुरकारखना के विधायक कमलेश शुक्ल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में भारत विश्व स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है साथ ही 3 साल की उपलब्धि यो की भी सराहना की और प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जनधन योजना,उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना ,मुद्रा योजना,फसल योजना इत्यादि को ऐतिहासिक बताया और 1 जुलाई से लागू हो रहे gst बिल के बारे में बताते हुए कहा कि मैं खुद व्यापार जगत से जुड़ा हु यह व्यपारियो के लिये अच्छा है और विश्व मे 160 से अधिक देश इस बिल को लागू कर चुके है इससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी । उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार एव धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने 3 माह में बहुत बेहतर कार्य किया है।उन्होंने रुद्रपुर आगमन पर महापालिका की जवलंत समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया।
सिटी क्लब के बारे में बताते हुए कहा कि यह मांगलिक कार्यो के लिये है यहा असामाजिक तत्वों का प्रवेश वर्जित होना चाहिए।जिससे कि क्लब में संभ्रांत लोग आ जा सके। रुद्रपुर का चहुँमुखी विकास आवश्यक है जिस पर मुख्यमंत्री रावत ने शीघ्र ही समस्याओं का निराकारण का अस्वाशन दिया।
0 comments: