![]() |
Advertisement |
देवरिया जिले के रुद्रपुर की बेटी अनन्या ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे देश में मनवाया है। उप्र से सिर्फ अनन्या का चयन अण्डर 20 में ब्रिक्स गेम के लिए हुआ है। जो चीन में होने वाले महिला वालीबाल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
मूलत: गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर गांव निवासी राजेश राय एकौना थाना क्षेत्र के सरांव गांव स्थित आचार्य रामचन्द्र शुक्ल इण्टर कालेज में प्रवक्ता हैं। जो पूरे परिवार के साथ रुद्रपुर नगर में लम्बे समय से रहते हैं। 21 जुलाई 1998 को पैदा हुई उनकी बड़ी बेटी अनन्या शुरू से वालीबाल खेलने की शौकीन रही।प्राथमिक शिक्षा के बाद उसका चयन वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपर के लिए हो गया। जहां से इण्टर तक की पढ़ाई के दौरान कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वर्ष 2014 में अण्डर 17 में वह थाईलैण्ड में अपने खेल का प्रदर्शन किया था। जबकि अण्डर 19 में एक बार फिर से देश के लिए थाईलैण्ड में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था।अनन्या लखनऊ के साईं स्पोर्ट्स हास्टल में रहकर वालीबाल का नियमित अभ्यास करती हैं। चीन में होने वाले ब्रिक्स गेम के लिए 23 मई 2017 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रायल हुआ था। जिसमें अनन्या सहित देश की 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ। लेकिन चीन के ब्रिक्स गेम में 12 खिलाड़ियों को ही जाना था। जिसके लिए फाइनल ट्रायल 14 जून को हुआ।जिसमें उत्तर प्रदेश से इकलौती बेटी अनन्या राय का चयन हुआ है। गुरुवार को भारतीय टीम चीन के लिए रवाना हो गई। जहां 17 जून से 21 जून तक वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें भारत के साथ ही ब्राजील, रूस, साउथ अफ्रीका व चीन की टीमें भाग लेंगी।
मूलत: गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर गांव निवासी राजेश राय एकौना थाना क्षेत्र के सरांव गांव स्थित आचार्य रामचन्द्र शुक्ल इण्टर कालेज में प्रवक्ता हैं। जो पूरे परिवार के साथ रुद्रपुर नगर में लम्बे समय से रहते हैं। 21 जुलाई 1998 को पैदा हुई उनकी बड़ी बेटी अनन्या शुरू से वालीबाल खेलने की शौकीन रही।प्राथमिक शिक्षा के बाद उसका चयन वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपर के लिए हो गया। जहां से इण्टर तक की पढ़ाई के दौरान कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वर्ष 2014 में अण्डर 17 में वह थाईलैण्ड में अपने खेल का प्रदर्शन किया था। जबकि अण्डर 19 में एक बार फिर से देश के लिए थाईलैण्ड में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था।अनन्या लखनऊ के साईं स्पोर्ट्स हास्टल में रहकर वालीबाल का नियमित अभ्यास करती हैं। चीन में होने वाले ब्रिक्स गेम के लिए 23 मई 2017 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रायल हुआ था। जिसमें अनन्या सहित देश की 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ। लेकिन चीन के ब्रिक्स गेम में 12 खिलाड़ियों को ही जाना था। जिसके लिए फाइनल ट्रायल 14 जून को हुआ।जिसमें उत्तर प्रदेश से इकलौती बेटी अनन्या राय का चयन हुआ है। गुरुवार को भारतीय टीम चीन के लिए रवाना हो गई। जहां 17 जून से 21 जून तक वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें भारत के साथ ही ब्राजील, रूस, साउथ अफ्रीका व चीन की टीमें भाग लेंगी।
0 comments: