![]() |
Advertisement |
आज सुबह -सुबह तड़के देवरिया के पुलिस लाइन में योग दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा कलराज मिश्र जी थे सर्वप्रथम मा मंत्री कलराज मिश्र जी ने पुलिस लाइन में पौधा रोपण किया । ततपश्चात योग गुरु के निर्देश में जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव विधायक कमलेश शुक्ल सहित जिले के सभी विधायक गण एवम जिलाधिकारी सुजीत कुमार सहित जिले के सारे अधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ता समेत तमाम लोगों ने योग किया। कार्यक्रम की समाप्ति के रूप में मा कलराज मिश्रजी ने कहा कि योग एक अत्यंत महत्वपूर्ण क्रिया जिसे स्वथ्य रहने के लिये हमेशा करते रहना चाहिए।
0 comments: