![]() |
Advertisement |
कोटे की दुकान के चयन के लिए गांव में खुली बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दनादन कुर्सियां चलने लगी। हंगामा देख कोटा चयन की प्रकिया पूरी कराने पहुंचे अधिकारी जान बचाकर भाग खडे़ हुए।
विकास खंड भटनी की ग्राम पंचायत भरहेचौरा में दो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कई माह से निरस्त चल रही है। बुधवार को एडीओ नंद किशोर सिंह, एसएन सिंह के साथ करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायत अधिकारी गांव में पहुंचे। ग्राम प्रधान सुरेश सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक सिंह की मौजूदगी में वार्ड संख्या एक से आठ तक के लिए खुली बैठक में कोटे के दुकान की चयन की प्रक्रिया शुरु हुई।
दो दावेदारों में एक ने कुछ समय रुककर चयन प्रक्रिया शुरु करने का आग्रह किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष मारपीट करते हुए एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। यह देख वहां पर भगदड़ मच गई। हालात बिगड़ते देख कोटा चयन कराने पहुंचे अधिकारी भाग खडे़ हुए। मारपीट के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक पाठक भी घायल हो गए।
ग्राम पंचायत अधिकारी नंद किशोर सिंह ने बताया कि थाने से सुरक्षा की मांग की गयी थी लेकिन टीम न आने के कारण हालात को नियन्त्रित नहीं किया जा सका। कोटा चयन की प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है। कुछ दिन पूर्व भी यहां पर कोटा चयन को लेकर बवाल हुआ था।
0 comments: