![]() |
Advertisement |
विश्व योग दिवस की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। पुलिस लाइन में योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1500 से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है। साथ ही दो दिन पहले से ही इसके लिए पूर्वाभ्यास भी होगा। इसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से लेकर अन्य अधिकारी व प्रबुद्ध लोग हिस्सा लेंगे। 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन इस कार्यक्रम को लेकर काफी गंभीर है। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने इस बार संयुक्त रूप से पुलिस लाइन के ग्राउंड में ही विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में पुलिस लाइन में तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेश त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगर डा.अजय कुमार ¨सह पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर पहुंचे और निरीक्षण किए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मौजूद अधिकारियों को किधर मंच बनेगा और कैसे लोग बैठेंगे, इसको लेकर दिशा-निर्देश भी दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसकी तैयारी बड़े पैमाने पर शुरू कर दी गई है। -
0 comments: