![]() |
Advertisement |
रामपुर कारखाना के यशश्वी विधायक कमलेश शुक्ल ने अपने विधानसभा सभा के मंगलपुरा गांव मुस्लिम भाइयों के साथ काल शाम रोजा अफ्तार में भाग लिया एवं सभी मुस्लिम भाइयो को रमजान की मुबारकबाद दी। उहोंने सबको संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अच्छी कार्य कर रही है हम आप सब के जनकल्याण के लिए सदैव ततपर है ।इस अवसर पर सत्यप्रकाश पाण्डेय ,उपेंद्र मणि ,अनन्त मिश्र एव सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
0 comments: