![]() |
Advertisement |
रामपुरकारखाना के विधायक कमलेश शुक्ल अनुरोध पर सांसद कलराज मिश्र के पहल पर देवरिया जनपद के 12 स्थलों का चयन हुआ है जो कि विलुप्त हो रहे थे प्रदेश सरकार ने इन धार्मिक स्थलों को सवारने का प्रस्ताव पारित किया है जिससे रामपुरकारखाना के खुखुंदू का जैन मंदिर मुख्य रूप से शामिल है इसके अलावा भटनी के जंगली नाथ एव नींदेस्वर नाथ मंदिर शामिल है। इन तीनो मंदिरों को सवारने का जिम्मा अब सरकार के हवाले है । इन मंदिरों के परिसर में सोलर लाइट , पार्किंग , घाटों को सवारने ,शौचालय तथा उन्हें मुख्य मार्ग से जोड़ने एवं इंटरलॉकिंग का कार्य शामिल है। यह बात जान कर विधान सभा के लोगो ने विधायक को धन्यवाद दिया।
0 comments: