![]() |
Advertisement |
भटनी के खोरीबारी में आयोजित क्रिकेट टूनामेंट KPL के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कमलेश शुक्ल ने फीता काट कर मैच की शुरुवात की . फाइनल मैच बनकटा और डेमुशा के बिच खेला गया जिसमे बनकटा की टीम ने 5 विकेट से डेमुशा को हरा दिया . विशिष्ट अतिथि के रूप में भटनी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर यादव रहे . इस अवसर पर गुड्डू राय, CB राय , सिप्पू राय ,अनिल राय, सत्यम राय एवं बीजेपी आईटी विभाग के संयोजक मनीष पांडेय उपस्थित रहे .
0 comments: